top of page
खोज करे
लेखक की तस्वीरVivek Pathak

रुक मत चलता रह आगे बढ़

मुझे स्वीकार है,

मेरी हर आलोचना और उलाहना,

हर कष्ट और प्रताड़ना,

हर अपमान और असफलता,

हर तिरस्कार और हार,


कर्मों के कर्ज़ से न बच सका है कोई,

मुक्ति के हैं दो ही उपाय,


पराक्रमी है तो स्वीकार कर,

सरल है तो समर्पण कर,


दोनों ही स्थिति में,

रुक मत चलता रह आगे बढ़,

रुक मत चलता रह आगे बढ़ |


विवेक गोपाल कृष्ण पाठक

6 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

है स्वीकार

तुझसे मिली खुशियाँ क़ुबूल हैं जब, तो फिर ग़म से भी, नहीं है एतराज़ l आती है ख़ुशबू गुल से जब, तो शूल जो दर्द मिले, वो भी हैं स्वीकार l उतरती...

द्वन्द

उदास हो जाता हूँ, जब चाहकर भी, किसी की मदद के लिए रुक नहीं पता हूँ l जल्दी में हूँ, हूँ भीड़ में, चाहकर भी मुड़ नहीं पाता हूँ l मन कुछ कहता...

मूर्खता का प्रमाण

यूँ ही परेशां हूँ, कि ये न मिला वो न मिला, पर जो मिला है उसे गिनता ही नहीं l जब देखता हूँ ग़म दूसरों के, तो लगते अपने ग़म कुछ भी नहीं l...

Comments


bottom of page