top of page
खोज करे
लेखक की तस्वीरVivek Pathak

क्षमता

क्षण भर में ‘सम्पूर्ण-अर्जित’ त्यागने की क्षमता l


क्षण भर में ‘प्रियतम-प्यारे’ से विमुख होने की क्षमताl


क्षण भर में किसी ‘निरीह-पराये’ को ह्रदय से लगाने की  क्षमता l


क्षण भर में ही ‘जन कल्याण यज्ञ’ में स्वयं की आहुति देने की क्षमता l


अगर आप में है , तो आप उस ‘अवर्णीय सर्वेश्वर स्थिती’ के सबसे निकट हैं l


आपका भूत मिट चुका है, वर्तमान उद्दीप्त है और भविष्य उज्जवल l


ll शुभं भवतु ll         ll ॐ नमः शिवाय ll


विवेक गोपाल कृष्ण पाठक


2 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

है स्वीकार

तुझसे मिली खुशियाँ क़ुबूल हैं जब, तो फिर ग़म से भी, नहीं है एतराज़ l आती है ख़ुशबू गुल से जब, तो शूल जो दर्द मिले, वो भी हैं स्वीकार l उतरती...

द्वन्द

उदास हो जाता हूँ, जब चाहकर भी, किसी की मदद के लिए रुक नहीं पता हूँ l जल्दी में हूँ, हूँ भीड़ में, चाहकर भी मुड़ नहीं पाता हूँ l मन कुछ कहता...

मूर्खता का प्रमाण

यूँ ही परेशां हूँ, कि ये न मिला वो न मिला, पर जो मिला है उसे गिनता ही नहीं l जब देखता हूँ ग़म दूसरों के, तो लगते अपने ग़म कुछ भी नहीं l...

Comments


bottom of page